जन जन की बातताजा ख़बरेंप्रशासनब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इटावा नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने निवेशकों के हित में जारी की फॉर्म जमा करने की क्षेत्रवार व राजस्व ग्राम वार सूची

इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव यादव

इटावा नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने निवेशकों के हित में जारी की फॉर्म जमा करने की क्षेत्रवार व राजस्व ग्राम वार सूची जनपद इटावा तहसील में ठगी पीड़ित जमाकर्ताओ का उमड़ा जनसैलाब,  हजारों की संख्या में मांग पत्र फॉर्म जमा करने इटावा तहसील में पहुंचे ठगी से पीड़ित निवेशक,  इस तारीख को जमा होगें संबंधित राजस्व ग्राम के आवेदन फॉर्म  पचावली 10 अप्रैल 2023 को,दतावली 11 अप्रैल को, मानिकपुर विशु 12 अप्रैल को, सुंदरपुर 13 अप्रैल को, कस्बा इटावा प्रथम 15अप्रैल को, कस्बा इटावा द्वितीय 17अप्रैल को, बराखेड़ा 18 अप्रैल को, कुनेरा 19 अप्रैल को, प्रतापनेर 20 अप्रैल को, काधनी 24 अप्रैल को, सरसई हेलू , थुलरई , गणेशपुर, बीना,परौली रामायन, कृपालपुर 25 अप्रैल को, कर्री, बरालोकपुर, उनवा, संतोषपुर, ईश्वरपुर, अगुपुर गोपालपुर, भोजपुर रामायन, आराजी गुबरिया, भदियापुर राहिन, रेपुरा के 26 अप्रैल को, कल्याणपुर राहिन, मोहनपुर राहिन, गोरादयालपुर, नीमासई, चौविया, जैनपुर, जौनपुर, चौकिया, बिठौली , बख्तियारपुर, मूज, 27 अप्रैल को, राहिन, रूपपुर सराय भिकन, शेरपुर बसगमा, बिशुनपुर लोहरई, बिहारीपुर ,सुल्तानपुर राहिन,गुलाबपुर, विधूनी, केशोंपुर राहिन,गंगापुर,खुड़ीसर, खडकोली, हडीयापुर , यासीनगर , लोकनाथ पुर 28 अप्रैल को, अकबरपुर, लालपुर, शेखपुर सरैया ,बनकटी खुर्द ,बहादुरपुर लुहिया, जाफराबाद, आनंदपुर, बादरीपूठ, खेड़ा हेलू , मसनाई, सदनपुर के निवेशकों के फॉर्म 29 अप्रैल को जमा होगें, सदवा सावरन ,भादवा रसूलाबाद , भदामई , रिटोली, अयारा लूहिया, कल्याणपुर अयारा, वजीरपुर, बसरेहर ,शंकरपुर, टिकपुर, मोहब्बतपुर, लुधपुरा, जैतपुर तोताराम, कैलागऊ , सराय गलपुरा, के फॉर्म 1 मई 2023 को जमा कर सकेंगे, किल्ली सुल्तानपुर रसूलाबाद ,रजपुरा तोताराम, अमृतपुर ,बुलाकीपुर लुधपुरा , दुगावली, चंपानेर दुर्गापुर, चकवा खुर्द , इटगांव,दुर्गापुर, चकवा बुजुर्ग, मूंगापुरा, के फॉर्म 2 मई 2023 को जमा होगें, अभिनयपुर, पाठकपुर ,कुनैया , उदयपुरा, अहलादपुर, हरिहरपुर, कोकपूरा, सुल्तानपुर कला, लोकासई ,पीतांबरपुर ,संतोषपुर घाट, दतावली, गौरापुरा, घूघलपुर, जुगरा मऊ, लाखापुर, के फॉर्म 3 मई 2023 को जमा होगें, हडोली, पडराया, उमरेन, सराय अर्जुन , सिराजमऊ, बमनपुर भगवतीपुर, भवनपुर, भगवतीपुर कछपुरा इटावा, मोहनपुर मानिक , शेखपुर, जखौली, केशोपुरा कला, महतुआ, महनेपुर के फॉर्म 4 मई 2023 को जमा करें, चितभवन, नावली , मानिकपुर भिकन , चादनपुर, इंदौआ, केशोवपुर, जाधोपुर ,आराजी जादोपुर ,रामपुर नावली, सराय इकदिल, फूफई, महाराजपुर ,कस्बा वीलमपुर, के फॉर्म 6 मई 2023 को जमा होगें,पृथ्वीपुर भौंकनपुर , काकरपुर, मुसावली, सितौरा, के निवेशक भुगतान मांग पत्र फॉर्म 8 मई 2023 को जमा करें, कल्याणपुर इटावा, पचदेवरा, देसरमऊ ,मानिकपुर मोहन, पिलखर, सिरसा इटावा, संतोषपुर घाट , परेड छावनी , सराय रामचंद्र सराय दयानंद, के फॉर्म 9 मई 2023 को जमा होगें, बुलाकीपुरा लुहन्ना ,भोगीपुरा, परासनी, संगावली के फॉर्म 10 मई 2023 को जमा करें, विजयपुरा , सकरौली, सिलायता, झबरापुरा, सकतपुरा, हरसोली, डूंगरी, सैदपुर , 11 मई 2023 को जमा करें, आलमपुर हौज, सराय एसर, बिचारपुर , मूरोग , पुरा मुरोग, बेला , 12 मई 2023 को फॉर्म जमा किए जाएंगे, गढायता, सीतापुरा, सराय भगत, पछायगांव, लखनपुरा, चंद्रपुरकला , असवा, के फॉर्म 15 मई 2023 को जमा करें, बरौली जमनापार, वीधूपुरा, लोधुपुरा, जैतपुर जमनापार , तोरनायक पुरा, नायकपुरा, करनपुरा, चंद्रपुर खुर्द, उधन्नपुरा , मनिकापुरा, नयेपुरा , बसवारा, सिकंदरपुर, भिन्डियापुरा, 16 मई 2023 को तनपुरा, सुरेखीपुरा, भाऊपुरा, कुम्हेरा, धमना, अजबपुर, झीगुपुर, बढ़पुरा, चक पिपरोनाहार, मदायन, ज्ञानपुर , 17 मई 2023 को वाहुरी,भगोतीपुर, नगला कछार, कामेत, सुनवारा, उदी, आवारी 18 मई 2023 को खेड़ा अजब सिंह, भटपुरा, परौली ,कसौगा , रजपुरा, गाती , रमपुरा, 19 मई 2023 को,जरौली, मिहोली,चिकनी के फॉर्म 20 मई 2023 को जमा करें, ठगी पीड़ित निवेशक इन तारीखों में अपने भुगतान मांग पत्र फॉर्म इटावा तहसील में जमा कर सकते हैं,  निवेशकों को फॉर्म जमा करने में कोई असुविधा ना हो इसी को देखते हुए इटावा नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने इटावा तहसील राजस्व ग्राम वार फॉर्म जमा करने की तिथि निर्धारित कर सूची जारी कर दी है अब आसानी से निवेशक भुगतान मांग पत्र फॉर्म जमा कर सकेंगे, नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि 20 मई 2023 के बाद बकाया छूटे हुए निवेशकों के फॉर्म जमा किए जाएंगे सभी जमा कर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों के फॉर्म सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा होंगे सभी पुरुष और महिलाएं अपनी अपनी लाइन में लगकर शांति पूर्वक फार्म जमा कराएं, इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव यादव की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button