देशप्रशासन

आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने शहर के भरथना चौराहे पर लोगो को झंडे वितरित किये

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

इटावा:-आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने शहर के भरथना चौराहे पर लोगो को झंडे वितरित किये,एसएसपी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी पुलिस कार्यालयों और पुलिस कर्मियों के आवास पर तिरंगे लगाए जाएंगे, साथ ही लोगो को अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज झंडों का वितरण किया गया है, एसएसपी ने बताया कि 11 अगस्त को विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, वितरण के दौरान सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, फ़्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी विवेक कुमार, उप निरीक्षक नीरज शर्मा, दया शंकर पटेल, यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button