गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक कोषागार के मीटिंग हॉल में आहुत की गई
रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव 9219240048

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक कोषागार के मीटिंग हॉल में आहुत की गई
जिसमें जनपद के दूरस्थ अंचल से भी पेंशनरों ने भाग लेकर परिचय पत्र एवं सदस्यता के फॉर्म भरकर औपचारिकताएं पूर्ण कर संगठन को प्रस्तुत की बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने संबोधित करते हुए संगठन की मांग के अनुसार कहा कि परिचय पत्र अच्छे पेपर पर बनाकर दिए जाएंगे और साथ ही मीटिंग हॉल में पेंशनर के लिए अगली बैठक तक 30 कुर्सियों की अतिरिक्त व्यवस्था कर देंगे सभी साथियों ने टी ओ साहब का करतल ध्वनि से स्वागत किया गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप मिश्रा ने संबोधित करते हुए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सदस्यता फॉर्म एवं परिचय पत्र भरकर संघ कार्यालय में जमा करे जिससे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जनपद की सदस्य संख्या बढ़ाई जा सके जिला मंत्री प्रदीप सक्सेना ने सभा का संचालन करते हुए परिचय पत्र एवं सदस्यता फॉर्म के बारे में एवं मासिक बैठक में नाश्ता चाय पानी आदि के खर्चे के बारे में प्रस्ताव रखा जिसमें सभी लोगों ने सहमत व्यस्त कर 5 000 से अधिक धनराशि जमा कर रामगोपाल मिश्रा व लाल बिहारी दुबे को जिम्मेदारी दी गई बैठक में श्री ए पी एन दुबे अशोक अग्निहोत्री प्रभात कुमार वर्मा राजेश मिश्रा अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद डॉक्टर विमल स्वरूप पाठक आर बी परिहार नर् सिंह आर एन त्रिपाठी मोहम्मद सलीम रणवीर सिंह दिनेश कुमार रिजवान अहमद अख्तर आदिलमोहम्मद शकील कमलेश तिवारी अनिल कुमार दीक्षित अशोक कुमार दीक्षित साधों सिंह दधिराम अवधेश यादव विजय बहादुर सिंह तोमर श्याम बाबू यादव आदि लोग उपस्थित रहे




