जन जन की बातलोकल स्टोरी

100 परीक्षार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ

इटावा एक्सप्रेस 9219240048

100 परीक्षार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ

इटावा उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मंडलीय ग्रामोदय प्रशिक्षण केंद्र द्वारा कौशल सुधार योजना अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुशील पोरवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष विमल कुमार पोरवाल ने फीता काटकर एवं गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हलवाई, ब्यूटी पार्लर तथा सिलाई सहित विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से जनपद के युवाओं को न केवल स्वरोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि वे अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे।कार्यक्रम में उपस्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी, प्रशिक्षण केंद्र कालपी के प्राचार्य एस.पी. गोयल, अजय पोरवाल, गौरव यादव, हिमांशु यादव, होली यादव, नेहा तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सराहना की। मुख्य अतिथि सुशील पोरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए युवाओं का प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। उन्होंने युवाओं को ऐसे अवसरों का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि विमल पोरवाल ने कहा कि सरकार द्वारा रोजगारपरक योजनाओं को निरंतर चलाया जा रहा है और युवाओं को इन योजनाओं से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता, इसलिए युवाओं को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविंद तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं की हर संभव मदद सरकार की ओर से की जाएगी। वहीं प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य एस.पी. गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भरता ही राष्ट्र की सशक्त नींव है और यह प्रशिक्षण उसी दिशा में एक सार्थक कदम है।

Related Articles

Back to top button