जन जन की बात

हत्या की गुत्थी सुलझी

इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद गौरव 

हत्या की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार थाना मटसेना पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता  थाना मटसेना पुलिस व जनपद की एसओजी/सर्विलांस टीम ने एक जघन्य हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू व रब्बी उर्फ रबजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, रस्सी एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को सुबह लगभग 8:35 बजे ग्राम आनन्दीपुर करकौली थाना मटसेना क्षेत्र में रामबाबू पुत्र महाराज सिंह के खेत में एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 28 वर्ष) का शव लावारिस हालत में पाया गया था। मामले में थाना मटसेना पर मुकदमा अपराध संख्या 224/2024 धारा 103(1)/238/140(1)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। शव की पहचान हेतु जगह-जगह पम्पलेट एवं पोस्टर लगाए गए थे। बटेश्वर स्थित जैन मंदिर में लगाए गए पोस्टर के माध्यम से मृतक की पहचान रविकान्त पुत्र सुखराम निवासी नैपई थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई। पहचान मृतक के भाई अर्जुन सिंह व अन्य परिजनों द्वारा की गई। जांच में सामने आया कि अभियुक्तगण धीरेन्द्र, रब्बी एवं प्रेमबाबू उर्फ भूरा ने रविकान्त को काम के बहाने बुलाया, उसे शराब पिलाई और मारपीट कर आनन्दीपुर करकौली के जंगल में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने विजयपुरा तिराहे से आरोपी धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू व रब्बी उर्फ रबजीत को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर एक लोहे की रॉड (आलाकत्ल), एक रस्सी (जिससे मृतक के हाथ-पैर बांधे गए थे ) व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई 1.धीरेन्द्र उर्फ मिन्नू पुत्र रवि शर्मा, निवासी बवाइन, थाना खैरगढ़, फिरोजाबाद। 2.रब्बी उर्फ रबजीत पुत्र इन्द्रपाल, निवासी रसीदपुर कनैटा, थाना मटसेना, फिरोजाबाद

गिरफ्तारी करने वाली टीम शिव कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक, थाना मटसेना। अमित तोमर उप निरीक्षक, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस राकेश कश्यप उप निरीक्षक, थाना मटसेना। अशोक कुमार उप निरीक्षक, थाना मटसेना, दिनेश कुमार हैड कांस्टेबल, थाना मटसेना

प्रभुदयाल शर्मा कांस्टेबल, विक्रम सिंह कांस्टेबल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम की इस सफलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button