
औरैयाडॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का किया गया शिलान्यास
ग्राम पंचायत लहरापुर के ग्राम टिडबा में प्रधान अश्वनी कुमार प्रजापति उर्फ (डैनी प्रजापति) के द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का शिलान्यास किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अश्वनी कुमार प्रजापति के रुप में उपस्थित रहे
जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, टीटू भदौरिया जिला उपाध्यक्ष, रामकिशन दोहरे, रामनरेश दोहरे, बेचेलाल दोहरे, रामशरण एसआई प्रदीप कुमार, रामू दोहरे, दिलीप कुमार प्रवक्ता (GTC), शिव कुमार दोहरे, दिनेश कुमार,मोती कुशवाहा, जयसिंह कुशवाहा, नीतू सिंह, सुनील कुमार, मोनू, पंकज, रिषभ, विकास, दीपू, रोहित, नंदू, पंकज, मोहित लकी, कुलदीप, आदि लोग उपस्थित रहे, रिपोर्टर रजनीश कुमार प्रजापति इटावा एक्सप्रेस जनपद औरैया




