जन जन की बातताजा ख़बरेंप्रशासनब्रेकिंग न्यूज़लोकल स्टोरी

सीओ सिटी अमित कुमार ने पक्काबाग सीएनजी पंप का लिया जायजा,

Ran Media इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

सीओ सिटी अमित कुमार ने पक्काबाग सीएनजी पंप का लिया जायजा,

सीएनजी पंप पर वाहनों की लंबी कतार लगने से आए दिन लग रहा था जाम,

जानकारी मिलते ही सीओ सिटी ने सख्त आदेशों में पेट्रोल पंप मालिक को बोल दिया रोड पर अगर किसी प्रकार का जाम नजर आया तो आपपर कार्रवाई करूंगा, सीओ सिटी अमित कुमार ने पक्काबाग सीएनजी पंप मालिक को दिए सख्त निर्देश,  सीएनजी वाहनों के कारण सड़क पर न लगने पाए जाम वाहनों को एक कतार में लगवाने की पंप मैनेजर को दी जिम्मेदारी

आपको बताते चलें कि इटावा पक्काबाग सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने को लेकर आए दिन लगी रहती है वाहनों की लंबी लाइन सीएनजी वाहनों की अधिक भीड़ के कारण रोड पर लग जाता है भीषण जाम जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है सिओ सिटी अमित कुमार व यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा मय फोर्स के पक्काबाग सीएनजी पंप पर पहुंचकर पंप मालिक को सीएनजी वाहनों को एक कतार में लगवाने और बेरी केटिंग कराने के सख्त निर्देश दिए,सीओ सिटी अमित कुमार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों को समझाते हुए जागरूक भी किया ब्यूरो रिपोर्ट राजीव यादव आर ए एन मीडिया, इटावा एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button