
सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले ईनामी अभियुक्त शाहरुख को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार,
जनपद फिरोजाबाद थाना शिकोहाबाद पुलिस/ सर्विलांस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 0006/2023 धारा 302/120 बी भादवि थाना शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाले ईनामी अभियुक्त शाहरुख को किया गया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 1 जनवरी 2023 को पवन भट्टा के पास एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का शव पडे होने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद द्वारा मौके पर पहुंचकर छानबीन की गयी । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था । घटना की एफ आई आर मृतक के परिवारीजनों द्वारा थाना शिकोहाबाद पर दर्ज करायी गई थी ।
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद द्वारा मय पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त शाहरुख पुत्र नज्जू खाँ निवासी शंकरपुरी गली नंबर एक थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर सफल अनावरण किया ।
पूछताछ का विवरण , गिरफ्तार अभियुक्त शाहरूख ने पूछताछ पर बताया कि मृतक नईम रिश्ते मे मेरा फूफा लगता था मेरी अभी शादी नही हुई है मृतक नईम शराब पीने का आदी था तथा बहुत अधिक शराब पीता था तथा मृतक नईम की पत्नी हसनेरा उर्फ शबाना और मेरे आपस मे प्रेम सम्बध हो गये थे मृतक नईम की पत्नी हसनेरा उर्फ शबाना अपने पति नईम को रास्ते हटाना चाहती है जिसके कारण हसनेरा उर्फ शबाना मुझसे कहती रहती थी कि तुम नईम की हत्या कर दो जिससे हम दोनों पति पत्नी की तरह रह सके । घटना वाले दिनांक एक जनवरी.2023 को नईम की पत्नी हसनेरा उर्फ शबाना ने मुझे 200 रुपये दिये और मुझसे कहा कि इन रुपयो की शराब लेकर नईम को पिलाकर उसकी हत्या कर दो तो मै ,नईम को लेकर शराब लेने के लिए दिखतौली मे शराब के ठेके पर गया तथा वहाँ से शराब लेकर मै और नईम मलिखानपुर रोड पर स्थित पवन भट्टा के पास पहुचे जहाँ मैने नईम को शराब पिला दी जब उसे नशा चढ गया तो मैने पास में ही ईट उठाकर उसके सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी तथा वहाँ से भाग गया था ।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.अभियुक्त शाहरुख पुत्र नज्जू खाँ निवासी शंकरपुरी गली नंनंबर 01थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग,
1. मुकदमा अपराध संख्या 0006/2023 धारा 302 /120 बी भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन कुमार त्यागी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उप निरीक्षक श्री शेष कुमार चौकी प्रभारी सब्जी मण्डी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. उपनिरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. हेड कांस्टेबल729 सन्तोष कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. कांस्टेबल962 अमन छोंकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
7. हेड कांस्टेबल करन सिंह सर्विलास सैल जनपद फिरोजाबाद ।
इटावा एक्सप्रेस फिरोजाबाद से गौरव तेनगुरिया की रिपोर्ट




