रक्तदान करने वाले दरोगा को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा प्रतीक चिन्ह व पुष्पहार पहनाकर किया गया सम्मानित
इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

रक्तदान करने वाले दरोगा को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर व पुष्पहार, शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित,

इटावा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की इटावा इकाई द्वारा रक्तदान करके एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में तैनात दरोगा सौरव सिंह को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इटावा इकाई के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां आज पुलिस की कार्यशैली पर जनता द्वारा भारी प्रश्न चिन्ह लगाकर उसके प्रति घृणा भाव रखा जाता है वहीं सौरभ सिंह जैसे मानवता के प्रति समर्पित दरोगा भी हैं जो अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाकर पुलिस की कलंकित छवि को समाप्त करके पुलिस की समाजसेवी एवं मानवतावादी छवि प्रस्तुत कर जनता को यह सोचने पर विवश कर देते हैं कि इस विभाग में भी कुछ ऐसे पुलिस वाले भी हैं जो निस्वार्थ भाव से किसी की जान बचाकर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हैं घटना 8 मई 22 की है जब सरकारी अस्पताल से एक फोन आता है जिसमें मरणासन्न ने एक मरीज को ओमाइनस खून की सख्त जरूरत है इस फोन को सुनकर दरोगा सौरभ सिंह ने तत्काल उपस्थित होकर अपना खून देकर देवदत्त निवासी अशोकनगर जिनका खून का स्तर मात्र 2.6 रह गया था और खून की कमी के कारण चंद समय के मेहमान थे उन्हें जीवनदान दिया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जब इस घटना की जानकारी हुई तो जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव सहित महामंत्री बृजेश शुक्ला महामंत्री राकेश राठौर महामंत्री राजेश चौहान महामंत्री सुशील तिवारी तहसील अध्यक्ष भरथना संतोष गोस्वामी पत्रकार दीपक शर्मा सत्यदेव शर्मा ,राजीव, दिलीप,संजय सनोज कुमार ,कुमारी निवेदिता भदौरिया, कुमारी अनुराधा कुमारी सोनी सिंह आदि लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने आपस में राय मशवरा करके यह तय किया कि ऐसे मानवतावादी समाजसेवी सहृदय दरोगा को सम्मानित किया जाए और उसी श्रंखला में उपरोक्त लगभग सभी पत्रकार थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे और युवा दरोगा सौरभ सिंह को पत्रकारों द्वारा माल्यार्पण किया गया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा अध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया तथा उसको शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद दिया कि वह शीघ्र ही उच्च पद पर आसीन होकर इस जनपद में आए ताकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उन्हें पुनः सम्मानित कर सके थानेदार सौरभ सिंह ने एसोसिएशन के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया तथा विश्वास व्यक्त किया कि वह इसी तरह जनसेवा करके इस विभाग के प्रति लोगों में पनपी खराब छवि को सुधारने का काम करते रहेंगे वहां उपस्थित एस एस आई अरिदमन सिंह ने आए हुए समस्त पत्रकारों का हार्दिक स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि उनका पूरा स्टाफ जन सेवा करने में कतई पीछे नहीं रहेगा इस कार्यक्रम में उपरोक्त पत्रकारों के अलावा समाजसेवी निशांत श्रीवास्तव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही इटावा तहसील रिपोर्टर अजय कुमार कुशवाहा के साथ अनुराग राजपूत इटावा एक्सप्रेस




