प्रशासन

थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमन्चा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्स्प्रेस फिरोजाबाद जिला संवाददाता गौरव

जनपद फिरोजाबाद थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त लोकेन्द्र को एक अवैध तमन्चा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एलई की ओर से आती हुयी एक एम्बूलेंस रोककर चैक किया गया तो एम्बूलेंस चालक एलई की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ लिया । पूछताछ में उसने अपना नाम लोकेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह बघेल निवासी बासदानी थाना नगला सिंघी बताया । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । पकडे गये अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त  1. लोकेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह बघेल निवासी बासदानी थाना नगला सिंघी जिला फिरोजाबाद । पंजीकृत अभियोग  1. मुकदमा अपराध संख्या 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद       बरामदगी

1. एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर ।

2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

अभिय़ुक्त लोकेन्द्र का आपराधिक इतिहास

1. मुकदमा अपराध संख्या 217/21 धारा 392/411 भादवि0 थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।

2.  मुकदमा अपराध संख्या 219/21 धारा 395/412 भादवि0 थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।

3. मुकदमा अपराध संख्या342/21 धारा 395/412 भादवि0 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

4. मुकदमा अपराध संख्या 347/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 307/411/412/414 भादवि0 पुलिस मुठभेढ ।

5. मुकदमा अपराध संख्या 20/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना सिकन्दरा जनपद आगरा ।

6. मुकदमा अपराध संख्या 373/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।

7. मुकदमा अपराध संख्या 157/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष श्री सचिन कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

2. उ0नि0 श्री जगमोहन सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

3. का0 934 देवेन्द्र सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

4. का0 403 चन्द्रकान्त जोशी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

5. चालक का0 871 महकेश सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

Related Articles

Back to top button