प्रशासन

मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने छात्राओं को वितरित किया हाइजीन किट

इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव यादव

मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने छात्राओं को वितरित किया हाइजीन किट जनपद इटावा में 9 -12 वर्ष की छात्राओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन पर जागरूक करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेस्ट्री पीडिया कॉमिक्स व हाइजीन किट छात्राओं को वितरित किया इस अभियान को स्कूल चलो अभियान 2023 के साथ जोड़कर जनपद में 9_12 वर्ष की सभी छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग से डाटा एकत्रित करके विभिन्न विभागों के संबंध में से यह अभियान जनपद में चलाया जा रहा है

Related Articles

Back to top button