राजनीति

दो दर्जन से अधिक लोगों ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्य्ता

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

दो दर्जन से अधिक लोगों ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्य्ता इटावा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष किशन यादव जी की नेतृत्व मे राजू यादव नगला ठाकुरी के प्रयासों से माननीय आर्यन यादव जी के समक्ष ग्राम बिरारी विधानसभा भरथना, लोकसभा इटावा के विकास दोहरे कोटा डीलर, मोहर सिंह बीडीसी, अरुण कुमार दोहरे, जगमोहन सिंह दोहरे, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार,सुरेश चंद्र, बलबीर सिंह दोहरे, अभिषेक कुमार, अंकुश कुमार, राजू यादव सर्वेश कुमार, सनी दोहरे, सुरजीत कठेरिया, अनमोल कठेरिया, अरुण कुमार, आदि दो दर्जन से अधिक ग्राम वासियों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताकर समाजवादी पार्टी के सदस्य लीं

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी विक्की गुप्ता, देसरमऊ के पूर्व प्रधान कपिल देव सिंह, यूथ बिग्रेड के पूर्व जिला अध्यक्ष, SM मुस्तकीम, लोहिया वाहिनी महासचिव रेशू चौधरी आदि साथ रहे

ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव कुमार यादव

Related Articles

Back to top button