राजनीतिराज्यलोकल स्टोरी

बुनकर एकता समिति के तत्वाधान में आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर दूसरी बार बाह अड्डा से विशाल तिरंगा यात्रा बुनकर समाज की ओर से निकाली गई

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

इटावा। बुनकर एकता समिति के तत्वाधान में आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर दूसरी बार बाह अड्डा से विशाल तिरंगा यात्रा बुनकर समाज की ओर से निकाली गई जिसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने किया। यात्रा छैराहा,पचराहा,राजगंज, नौरंगाबाद चौराहा, पक्का तालाब होती हुई शहीद स्मारक तक पहुंची शहीदों को याद करते हुए पुष्प अर्पित किये और अमर शहीदों को याद किया गया। बुनकर सभा के अध्यक्ष इदरीस अंसारी,असलम अंसारी, शारिक अंसारी, व्यापारी नेता इकरार अहमद, सलाउद्दीन अंसारी, कासिम अंसारी, हाफिज रहीश इरफान अंसारी,रोशन अंसारी, राशिद अंसारी,असलम मुल्ला एड,इमरान अंसारी सहित सैकड़ो बुनकर समाज के लोग उपस्थित रहे और यह तिरंगा यात्रा शहर में चर्चा का विषय बनी रही।

Related Articles

Back to top button