जिंदा मतदाता को मृत घोषित कर निर्वाचन सूची में नाम कराया डिलीट
इटावा एक्सप्रेस

जिंदा मतदाता को मृत घोषित कर निर्वाचन सूची में नाम कराया डिलीट 
इटावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी से नाम जोड़ने की मतदाता गोदराज सिंह ने की अपील 
जनपद इटावा गोडराज सिंह पुत्र स्वर्गीय पारथ सिंह निवासी मकान नंबर 934 मोती कॉलोनी भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामनगर इटावा के पीछे रहने वाले मतदाता ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए जिला अधिकारी/ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि विधान सभा निर्वाचन 200 में मतदाता संख्या XQC3760865 तुलसी अड्डा आंशिक इटावा पर पंजीकृत है प्रार्थी के क्षेत्र के बी एल ओ स्वतंत्र सिंह (मोबाइल नम्बर 9935574456 ) ने द्वेष भावना व मतदान प्रभावित करने के नियत से कूटरचना एवं धोखाधड़ी की नीयत से गलत सूचना देकर प्रार्थी गोधराज सिंह जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाकर मतदान से वंचित की नीयत से प्रार्थी का नाम मतदाता सूची से डिलीट रद्द करा दिया है जो भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है तथा धोखाधड़ी व कूटरचना की श्रेणी में आता है एवं कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है मतदाता ने निवेदन करते हुए इस प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए वी एल ओ एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व कूटरचना कर मतदाता सूची में मृतक दर्शाकर मतदान से वंचित किए जाने के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है




