
औरैया जनपद के रजनीश कुमार प्रजापति हुए राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित
जैसा कि विदित हो काफी लंबे समय से सबसे कम उम्र में समाज सेवा और अपनी पहचान बनाने वाले समाज के लिए रजनीश कुमार प्रजापति जी के द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे थे इनकी सेवाए समाज के लिए अद्भुत रही है इनकी सेवाओं के लिए इन्हे इस वर्ष 30/07/23 डूंगर राम गेंदर राजस्थान राज्य मंत्री ब माटी कला बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा अमृत माटी राष्ट्रीय पुरस्कार से किए गए सम्मानित यह कार्यक्रम जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब नारायण सर्किल में सुनिश्चित किया गया हैं इनके साथ मौजूद रहें रिंकू प्रजापति बुलंद शहर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ और भीलवाड़ा से उपस्थित रहीं निकिता प्रजापती कार्यक्रम आयोजक अंजनी किरोड़ीबाल अमृत माटी इंडिया चेयरमैन जयपुर से भी कई लोग उपस्थित रहे
इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव




