धर्म

श्री एकाक्षरानंद आश्रम बिरारी में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू

इटावा एक्सप्रेस के संपादक राजीव यादव खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 92192 40048

श्री एकाक्षरानंद आश्रम बिरारी में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू इकदिल, इटावा श्रीएकाक्षरानंद आश्रम बिरारी में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम श्री गणेश पूजन व कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ कलश यात्रा आश्रम से शुरू हुई जो भ्रमण करती हुई बिरारी गाँव स्थित मन्दिर पर पहुंची | कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलायें शामिल थे | इस अवसर पर कलश यात्रा में श्री एकक्षरानंद आश्रम अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, गुरु शरण, शरद शुक्ला, समाजसेवी डॉक्टर सुशील सम्राट, रमाकांत मिश्रा, सर्वेश शर्मा, लक्ष्मी शंकर त्रिपाठी, राकेश मिश्रा आदि बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए |

कथा व्यास पंडित नरेशचन्द्र शास्त्री जी द्वारा कथा श्रवण करायी जा रही है | परीक्षित श्रीमती पुष्पा मिश्रा व हिमांशु मिश्रा है | 12 जुलाई दिन मंगलवार को कथा विराम होगी एवं गुरु पूजन प्रसाद वितरण 13 जुलाई को होगा  ब्यूरो रिपोर्ट सुशील सम्राट इटावा एक्सप्रेस इकदिल इटावा

Related Articles

Back to top button