
कुनैरा नवग्रह मंदिर पर मना जलधारा महोत्सव 
इटावा श्री दिगम्बर जैन नवग्रह अहिंसा तीर्थ क्षेत्र कुनैरा में मंगलवार को एक साथ मूल नायक प्रतिमा सहित नवग्रह प्रतिमाओं पर जल धार डाली गई
जो आकर्षण का केंद्र रही। गौरतलब है इटावा गौरव राष्ट्रसंत अहिंसा तीर्थ प्रणेता आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने कुनैरा तीर्थ का निमार्ण करवाया है।
नवग्रह तीर्थ क्षेत्र पर दोपहर तीन बजे से जल धारा महोत्सव जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ। नित्य पाठ पूजन समापन के बाद सायं साढ़े 4 बजे मूल नायक प्रतिमा सहित नवग्रह प्रतिमाओं पर एक साथ दूध, दही, घी, रस एवं जल की धार डाली जो आकर्षण का केंद्र रही।
शाम 6 बजे से भगवान की भव्य आरती की गई। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे।
अतिशय क्षेत्र में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का अभिषेक देखा। वहीं बरही, उदी, करहल, मैनपुरी, जसवंतनगर, इकदिल सहित अन्य क्षेत्रों से जैन साधर्मियों ने वहां पहुंचकर अपने पापों का क्षय किया। इस दौरान कमेटी के संस्थापक आनन्द जैन बाबा, विश्व जैन संग़ठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन, मन्दिर अध्यक्ष संजू जैन, राजू जैन निरमा, विनोद जैन बोनू, नीरज जैन, सुनील जैन, अरविंद जैन, मिथुन जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, चैनसुख दास जैन, नवीन जैन, महेश जैन, रोहित जैन, राहुल जैन, भद्र कुमार जैन सहित सैकड़ों स्त्री पुरूष मौजूद रहे। अन्य खबरों को देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करें etawah express हमारी वेबसाइट www.etawhexpress.com को भी ओपन कर सभी खबरों को देख सकते है




