विनायक दल फाउंडेशन ने की गणेश प्रतिमा स्थापित
इटावा एक्सप्रेस कानपुर ब्यूरो चीफ डॉक्टर पंकज पांडे

विनायक दल फाउंडेशन ने की गणेश प्रतिमा स्थापित
गणेश पूजन में युवाओं ने भी गणेश आराधना कर की पूजा ,विनायक दल फाउंडेशन जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश के बिन्दकी तहसील से जिलाध्यक्ष रुद्र पाण्डेय व उपाध्यक्ष दक्ष पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ मिलकर भगवान गणेश जी विघ्नहर्ता की प्रतिमा की पूजा अर्चना करके ढोल बजाकर पुष्पवर्षा करते हुए
लाये और उनका अर्चन किया पूरी रात भजन कीर्तन करके सभी भक्तों ने प्रार्थना की कि हे परमात्मा इस संसार को कोरोना जैसी कोई भी बीमारी से इस संसार को दूर रखे।और हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करे।इस कार्यक्रम् में संगठन के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना में सहयोग किया
जिसमें सजल जी,अंकित जी,हरिओम गुप्ता,सरवन कुमार,एकांश गुप्ता, दीपक कुमार, उत्सव कुमार, आशीष कुमार,योगेंद्र कुमार मौजूद रहे पूजा अर्चन का सारा कार्य संगठन के वरिष्ठ सम्मानीय श्री अंकुर त्रिपाठी जी ने किया, रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस कानपुर ब्यूरो चीफ डॉक्टर पंकज पाण्डेय,अध्यक्ष विनायक दल फाउंडेशन उत्तर प्रदेश




