धर्म

भर्थना के निकट कुशगवां अहिरान में विशाल कबीर बीजक का कबीरभोज के साथ समापन 

इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव 9219240048

भर्थना इटावा भर्थना के निकट कुशगवां अहिरान में विशाल कबीर बीजक का कबीरभोज के साथ समापन

इटावा जनपद में भर्थना तहसील स्थित ग्राम कुशगवां अहिरान में चल रहे विशाल कबीर बीजक का कबीरभोज के दौरान सर्वप्रथम सन्तों, गुरुओं और कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया

इसके उपरांत पुष्पवर्षा करते हुए डॉक्टर मयंक कुमार ने सन्तों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनकी विधिवत रूप से ससम्मान विदाई की। कार्यक्रम के दौरान कबीरपंथी लोगों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर कबीरभोज का प्रसाद ग्रहण किया। इस विशाल कबीर बीजक का आयोजन बामसेफ जिला संयोजक अमरचंद दोहरे के ज्येष्ठ भ्रातृ श्रद्धेय राम महेश दोहरे जी के माध्यम से कराया जा रहा है। बीते दशक में श्रद्धेय राम महेश दोहरे जी ने अपने परम गुरु मुक्तामणि दास द्वारा गुरू दक्षिणा ली थी और उसी समय से उनके मन मे विचार था कि एक बार अपने निवास स्थान कुशगवां अहिरान में कबीर बीजक का आयोजन सम्पन्न हो। और सन्त गुरुओं की दया से 7 दिवसीय कबीर बीजक का आज सफल समापन किया गया।  सरसकथा वाचक जयनारायण पटेरिया के माध्यम से महापुरुष कबीरदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और जीवन मे गुरुओं के महत्व को बताया गया। ये जानकर श्रोताओं के चेहरे खिल उठे। और उनके हृदय में गुरुओं के प्रति दया का भाव उत्पन्न हुआ।  बामसेफ जिला संयोजक अमरचंद दोहरे ने इस विशाल कबीज बीजक में ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। क्षेत्र के पत्रकार एवं समाजसेवी प्रशि कान्त उर्फ सन्दीप गौतम ने तथागत गौतम बुद्ध, सन्त कबीरदास एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सहित अन्य महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों को सफल संचालन के साथ शांतिप्रिय तरीके से भोजन ग्रहण कराने में महत्पूर्ण योगदान दिया। इसके साथ ही बिना किसी मतभेद के भाईचारा बनाकर मिलजुलकर रहने और देश को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रेषित करने की अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार एवं समाजसेवी सन्दीप गौतम को भी उनकी कार्यकुशलता से प्रभावित होकर उन्हें पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुमित नारायण, महिपाल सिंह, अजयपाल सिंह शिक्षक, शनि, जितेंद दोहरे, शिव प्रसाद, बाबूराम, राममोहन, हृदेश कुमार, आयुष, सौरभ दोहरे, सोबरन, पृथ्वीराज दोहरे, पुष्पेंद्र, मानसिंह दोहरे,प्रवीण दोहरे, संजू दोहरे, सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ब्यूरो रिपोर्ट प्रशि कान्त उर्फ सन्दीप गौतम  इटावा एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button