नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल से धम्म यात्रा प्रारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस सुघर सिंह सैफई

नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल से धम्म यात्रा प्रारंभ
जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कराई यात्रा प्रारंभ
इटावा। मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर भिक्खु संघ के बड़ी संख्या में भिक्खु नें नेताजी समाधि स्थल पर पहुंचे। जहां से धम्म यात्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर उन्होंने बताया यहां से धम्म यात्रा प्रारंभ की गई। यह यात्रा संपूर्ण भारत में गांव गांव नगर नगर पहुंचेगी और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को अवगत कराये गी जिनकी शिक्षाओं को विश्व में विश्व गुरु कहा जाता है। उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का हमारे संगठन का उद्देश्य। देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रदेश के कई बार मुखिया के रूप में जिम्मेदारी निभाने वाले नेताजी मुलायम सिंह यादव सदैव हर जाति धर्म के लोगों को जोड़ने का काम करते थे नेताजी ने एक नारा दिया जाति तोड़ो समाज जोड़ो रोटी बेटी का नाता जोड़ो नेताजी मुलायम सिंह यादव के विचार हमेशा ही बुद्ध व नेता जी मुलायम सिंह यादव की मूल शिक्षा के लिये प्रेरित करेंगे।प्रो0 भिक्खु बोधि रतन थेरो ने बताया कि हम सब लोग भिक्खु संघ मानवता के लिये काम कर रहा। पूरे देश में आज से धम्म यात्रा नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल से प्रारंभ की जा रही है जो पूरे देश में हर गांव हर गली नगर में भ्रमण किया जाएगा और जनसंपर्क भी रहेगा जिससे लोगों को बुद्ध की शिक्षाओं के बारे में जानकारी देंगे व नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सदैव ही बुद्ध भगवान के उद्देश्यों को हमेशा ही अपनाया और कभी भी जात धर्म के बारे में उन्होंने देश को बढ़ने नहीं दिया उन्होंने हमेशा ही हर जात धर्म के लोगों के साथ रहकर के एकता का प्रतीक दिया। तभी हमारे संघ ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मैत्रीय बुद्ध की उपाधि दिया हैं। अब हम लोगों को बुद्ध भगवान व नेताजी के बारे में जन जन तक विचार पहुंचाएंगे, बुद्ध भगवान व नेता जी के विचार एक ही रहे।
हमारा भ्रमण अभी जिला इटावा तथा मैनपुरी में रहेगा उसके बाद हम लोग आगे का दिशानिर्देशों का तय करेगे संयोजक अब्बास गुरु ने बताया आज देश पर बहुत बड़ा संकट मंडरा रहा है इसकी वजह से हम लोगों ने यह यात्रा प्रारंभ की है इस यात्रा का मेन मकसद है कि जात धर्म हटके हम भारतवर्ष में जोड़ने का काम करें नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा ही यही काम किया है इसकी वजह से हम आज हम नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचे हैं यहां से होगी हम लोगों की यात्रा प्रारंभ। इस दौरान सयोजक अब्बास गुरु,प्रो0 भिक्खु चन्द रतन,प्रो0 भिक्खु धम्म बोधि थेरो व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संतोष साक्य, सहित काफी संख्या में समाजवादी युवा मौजूद रहे।




