धर्म
विनायक दल फतेहपुर ने किया सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ
ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस पंकज पांडे

विनायक दल फतेहपुर ने किया सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ 
आपको बताते चले कि विनायक दल फतेहपुर के बिन्दकी तहसील में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही उत्साह से किया गया

सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ के बाद किया गया प्रसाद वितरण बिन्दकी के सभी भक्तगणों ने मिलकर विनायक दल की प्रशंसा की यह कार्यक्रम पक्का तालाब पर हनुमान मंदिर पर किया गया।
जिसमें विनायक दल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रुद्र पाण्डेय और उपाध्यक्ष दक्ष पाण्डेय के साथ अंकित जी, प्रभात गौतम, अंकुर त्रिपाठी, मंथन त्रिपाठी,अथर्व शर्मा, पावनी शर्मा,रुचि शर्मा,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी भक्तों ने की प्रार्थना कि बाबा बजरंगी देश के सभी भक्तों के साथ साथ विनायक दल पर भी अपनी कृपा बनाये रखे
न्यूज़ ब्यूरो चीफ पंकज पाण्डेय इटावा एक्सप्रेस विंदकी




