
नगर पंचायत इकदिल क्षेत्र के राशन डीलरों की मनमानी कैमरे में हुई कैद इटावा-इकदिल क्षेत्र में डीलरों की मनमानी,गरीब राशन डीलर राशन धारकों का कम तोल देकर मार रहे हक,कई जगह सरकार आदेश के बावजूद भी नही दे रहे रिफाइन व चना,मीडिया ने मौके पर जाकर घटतौली करने वाले राशन डीलर से की बात,राशन डीलर ने कहा कम राशन
तो सभी लोग दे रहे है, पर यूनिट राशन डीलर आधा किलो से अधिक राशन धारकों के अन्न पर डाल रहे डाका,मामले की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी को करने के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच के दिये आदेश,




