
राशन डीलर पर लगे गंभीर आरोप आरोप
तरुन कुमार पुत्र श्री राम प्रकाश, नेम सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम धरपासी पोस्ट मारहरा जिला एटा का रहने वाले है दोनों ने जिला अधिकारी एटा को दिया शिकायत पत्र
लोगों का कहना है कि राशन डीलर खूबचंद्र धरपाशी निवासी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 500 रुपए की वसूली करता है एवं लोगों को समय पर राशन नहीं देता तथा राशन कार्ड धारक को डराता धमकाता है उन्होंने कहा कि तरुन कुमार के साथ गाली गलौज ब मारपीट, जान से मारने की धमकी दी है और कहता है कि मेरे 7 भाई है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता और मुझे कोटा चलाते 12 साल हो गाए हैं मेरा कुछ नहीं होगा अतः पीड़ितों ने एटा जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि पीड़ितों की सुनवाई कर डीलर के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएं




