जन जन की बातराज्यशिक्षा

नर्सिंग क्षेत्र को किया जाएगा मजबूत (हर्षित यादव )

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

नर्सिंग क्षेत्र को किया जाएगा मजबूत (हर्षित यादव

ज़िला इटावा में सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल(SMGI) हर्षित यादव असिस्टेंट प्रोफेसर को ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्स फेडरेशन (नर्सिंग फैकेल्टी/ ट्विटर विंग) से सह-प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश मनोनित किया गया है। हर्षित यादव को सह-प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर सर मदनलाल ग्रुप के चैयरमेन डॉक्टर विवेक यादव ने शुभकामनाओं के साथ दी बधाई। साथ ही SMGI ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर यू एस शर्मा और नर्सिंग डायरेक्टर डॉक्टर शशि शेखर त्रिपाठी एवं नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल, नर्सिंग फैकेल्टी, नर्सिंग ट्यूटर और नर्सिंग छात्रों ने बधाई दी, सह-प्रदेश प्रभारी के पद पर नियुक्त होने पर राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया एवं हर्षित यादव ने कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन को सदस्यता का विस्तार कर नर्सिंग प्रोफेशन को मजबूती दी जाएगी एवं नर्सेज के हक, सम्मान सुरक्षा एवं नर्सिंग शिक्षा के लिए बेहतरीन काम किए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button