जन जन की बातधर्मराजनीतिराज्यलोकल स्टोरी
राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश का 26वाँ प्रांतीय कर्मचारी सम्मेलन नगर पालिका परिषद बुलंद शहर उत्तर प्रदेश में 7अप्रैल 2025 सोमवार को
इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

इटावा।राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश का 26 वाँ प्रांतीय कर्मचारी सम्मेलन नगर पालिका परिषद बुलंद शहर उत्तर प्रदेश में दिनांक 07 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को प्रात:11 बजे से आयोजित किया जाएगा
उक्त जानकारी परिषद के प्रांतीय महामंत्री राजीव यादव ने देते हुए वताया कि प्रांतीय कर्मचारी सम्मेलन में प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की पूर्व से शासन में लम्बित 15 सूत्रीय मांगो को शासन से मंगवाने पर चर्चा होगी उन्होंने बताया कि चर्चा के प्रमुख बिंदु पुरानी पेंशन व्यवस्था की वहाली एवं प्रदेश की निकायों में आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ौत्तरी हो प्रांतीय महामंत्री राजीव यादव ने प्रदेश के निकाय कर्मचारियों से अपील की है कि भारी संख्या में प्रांतीय कर्मचारी सम्मेलन में प्रतिभाग करें।




