
जनपद के समाजसेवी दिल्ली में हुए सम्मानित
“परिवहन विशेष” का द्वितीय वार्षिक समारोह कंस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया, रफी मार्ग, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। जिसमें ट्रांसपोर्ट जगत व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट जगत की कई हस्तियों ने ट्रांसपोर्ट से संबंधित कई रोचक विषयों पर गंभीर चर्चा की। इस आयोजन में सड़कों को जाम और दुर्घटनाओं से मुक्त करवाने,लेन ड्राइविंग एवं”सडक दुर्घटना में कमी लाने पर विचार रखे गए। समारोह में डॉ. आर. के. भटनागर आई.ए.एस. (सेवानिवृत), जनरल सेक्रेटरी (आई.जी.एस.आई.), 1C. श्रो मुकेश दयाल, जिला परिवहन अधिकारी, (सेवानिवृत) जीएनर्सटीडी, साइकिलिस्ट योगेन्द्र सिंह, शिशिर अग्रवाल एम डी शिगन ग्रुप, श्री महाराज सिंह, मोटर वाहन नियम अधिनियम विशेषज्ञ, श्री अजोय शाह राड़क सुरक्षा विशेषज्ञ (टायर परिप्रेक्ष्य), पायलट अनिल शर्मा, वशिष्ठ पायलट प्रशिक्षक,श्री आशीष कुमार जैन, ईवी वाहन सुरक्षा विशेषज्ञ आदि विशेषज्ञों ने संबंधित विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व परिवहन विशेष के संजय वाटला एवं आर के भटनागर ने सभी को अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह एवं कुवेराक्ष का पौधा भेंट कर सम्मानित किया जिसमें जनपद के प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह राजपूत, अमर शहीद अवंतीबाई शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति, जल संरक्षक एवं राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जिला पीपीएम समन्वयक निर्मल सिंह, जल सैनिक एवं फार्मासिस्ट टीबी अस्पताल विशाल स्नातक,सुगर सिंह ,भगवान सिंह राजपूत एवं गुडविल सोसाइटी के क्षेत्रीय समन्वयक हुकुम सिंह राजपूत को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिस पर जनपद के गणमान्यजनों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी जिसमें प्रमुख रूप से संजय सक्सेना, सुल्तान सिंह शाक्य, रामेंद्र कुमार सिंह, शिवाकांत चौधरी, वेद प्रकाश, जयशिव मिश्रा, ठेकेदार हुकुम सिंह राजपूत, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र मिश्रा, शिक्षक दिलीप, कुमार, प्रशांत कुमार जैन, वैभव त्रिपाठी, गौरव पोरवाल आदि सामिल है।




