जन जन की बातराजनीतिराज्यशिक्षा

नीरज कुमार अध्यक्ष सर्वोदय जागरण मंच ने कुलपति विश्वविद्यालय कानपुर को लिखा पत्र

रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस सम्पादक राजीव यादव

नीरज कुमार अध्यक्ष सर्वोदय जागरण मंच ने कुलपति विश्वविद्यालय कानपुर को लिखा पत्र

विषय : छात्र हित में डव्लू० आर० एन० पंजीकरण की तिथि पुन: बढ़ाये जाने के सम्वन्ध में लिखा पत्र नीरज कुमार अध्यक्ष सर्वोदय जागरण मंच इटावा,भारत ने काफी छात्रों की तरफ से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए डव्लू ० आर० एन० की पंजीकरण की तिथि पुन: विस्तारित करने के सम्वन्ध में कानपुर विश्वविद्यालय कुलपति महोदय से अनुरोध किया गया है छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए डव्लू ०आर० एन० पंजीकरण करवाना अनिवार्य है जो छात्र पंजीकरण नहीं करवा पाए है उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा तिथि को विस्तारित करना चाहिए अन्यथा जो छात्र दाखिला नहीं ले पाऐ है उनका एक वर्ष व्यर्थ चला जायेगा सर्वोदय जागरण मंच के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा है कि बहुत से छात्र ग्रामीण परिवेश से है जो समाचार पत्रों एवं इंटरनेट से वंचित है अर्थात छात्रों के हित को सर्वोपरि मानते हुए डव्लू ० आर० एन० पंजीकरण की तिथि विस्तारित की जाये एवं इसकी सूचना व्यापक स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित की जाये जिससे बे सुगमता से पंजीकरण करवा कर अपने दाखिले के सम्वन्ध में निश्चिंत हो कर अध्ययन कर सके। स्थान: इटावा निवेदक नीरज कुमार (अध्यक्ष)सर्वोदय जागरण मंच इटावा भारत मोबाइल न० 9456800901

Related Articles

Back to top button