जन जन की बातव्यापार

व्यापारी नेता की हत्या पर भर्थना पहुँचे व्यापार मंडल पदाधिकारी

इटावा एक्सप्रेस संपादक राजीव यादव

व्यापारी नेता की हत्या पर भर्थना पहुँचे व्यापार मंडल पदाधिकारी इटावा व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के भर्थना नगर उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा की विगत दिनों हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में परिजनों को ढांढस बधाने व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में भर्थना में भोले वर्मा के आवास पर पहुचे

उसके बाद मृतक व्यापारी नेता के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर हो रही कार्यवाही के सम्बंध में थाने गये और एसओ भर्थना से मृतक के हत्यारों पर हो रही कार्यवाही को संज्ञान में लेकर कहा शीघ्र ही सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की जाये।

इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, महिला जिला कोषाध्यक्ष रीना जैन, महिला संग़ठन मंत्री अर्चना कुशवाहा, नगर अध्यक्ष राजेश पोरवाल, नगर महामंत्री राजा गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष अवधेश सविता, शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस भरथना तहसील संवाददाता राम नरेश पोरवाल 

Related Articles

Back to top button