अपराधजन जन की बातताजा ख़बरेंदुर्घटनादेशधर्मप्रशासनराज्यविश्वव्यापार

इटावा बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पालिका कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

Etawah express

इटावा बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पालिका कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ,
दिनांक 25 जनवरी 2022 को नगर पालिका परिषद इटावा में अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में पालिका कर्मचारियों को निष्पक्ष, निर्भीक,शांतिपूर्ण तरीके से सभी निर्वाचनों में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई,
इस अवसर पर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव यादव, महामंत्री सुनील वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वाजपेई, उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला, आकाश प्रताप सिंह, अवनीश पांडेय,अनिल यादव, प्रशान्त गौर, जयन्त शुक्ला, मंजेश यादव, वीरेंद्र वर्मा, रजनीश राठौर,मुनेश यादव, मंजीत कठेरिया, सतेन्द्र महेश्वरी,वृजमोहन यादव, नीलू दुबे, रवि पटेल , देवेंद्र पाल, निसार अहमद, वृजेश कुमार, मोहब्बद सलीम, शमशाद अहमद, अश्वनी यादव, नीरज शर्मा, रणधीर, इमरान अहमद, नीरज शर्मा,रवि पटेल, नीरज जैन, सुशील जैन, गोविन्द सिंह हेला, समर कश्यप, नितिन यादव सहित पालिका के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे,


रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव संपादक  आप अब मोबाइल के साथ -साथ इटावा एक्सप्रेस हिंदी  अखबार को भी ले सकते हैं  अब आपके शहर में भी मिल रहा है  राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक इटावा एक्सप्रेस  शनिवार को प्रकाशित  अखबार मंगाने के लिए फोन करें 92192400 48

Related Articles

Back to top button