जन जन की बातधर्मराज्यलोकल स्टोरी

इटावा के उनवा में हुआ एक दिवसीय सामाजिक चिंतन शिविर का आयोजन

रिपोर्ट प्रवीन गौतम इटावा एक्सप्रेस

इटावा के उनवा में हुआ एक दिवसीय सामाजिक चिंतन शिविर का आयोजन बसरेहर/इटावा एक्सप्रेस जनपद इटावा के बसरेहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उनवा संतोषपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय सामाजिक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये ADSS अपना देश सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष एस सी बॉस ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की हम शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक एकता शिक्षा समानता, कुरुतियाँ, संवैधानिक अधिकार, किसानो का शोषण, भृष्टाचार बेरोजगारी, को खत्म करना है और ये मिहिम अभी इटावा जिले से शुरू हुई और जल्द ही पूरे प्रदेश और देश मे फैलने वाली है हम जल्द ही पूरे प्रदेश में गाव गाव मे चौपाल व जनसभा लगाकर लोगो को जागरूक करने का काम करूँगा आज ये कार्यक्रम की शुरूआत इटावा जनपद के बसरेहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उनवा संतोषपुर से हुई कार्यक्रम का आयोजन आलोक यादव ग्राम बोझाहार द्वारा किया गया वही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अशोक वर्मा ने किया वही इस मौके पर विशिटि अतिथि जनता इंटर कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, सत्यनारायण कुशवाह बौद्ध, डॉक्टर प्रताप सिंह, विमल कठेरिया, सर्वेश शाक्य पूर्व एमएलसी प्रत्यासी इटावा, मेघाव्रत यादव प्रवक्ता राष्ट्रीय पिछडा मंच, अर्जुनेश कुमार प्रदेश सचिव बहुजन मुक्ति पार्टी, जसकरन कठेरिया वरिष्ठ समाज सेवी, विधा सागर वर्मा, रजनेश कुमार गौतम, दीपक कठेरिया विधुना, सुषमा कठेरिया, सूबेदार सिंह यादव, संजय सिंह यादव किसान यूनियन, रानी कठेरिया, सूरज सिंह शाक्य मैनपुरी, ओमवीर वर्मा, राममिलन कठेरिया, रामबाबू कठेरिया, के बी बौद्ध जी, बाबा रामनरेश यादव, विमल चौधरी समाज सेवी राजपुर बरालोकपुर, डॉक्टर अनूप चौधरी पशुपालन विभाग सहित तमाम बुद्धजीवी लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button