इस्कॉन मंदिर पर धूमधाम से मना राधा अष्टमी महामहोत्सव
सम्पादक इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव 9219240048

इस्कॉन मंदिर पर धूमधाम से मना राधा अष्टमी महामहोत्सव राधा नाम जपने से होते हैं सारे दुख दूर
इटावा। एन एच 2 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित इस्कॉन के श्री राधा माधव मंदिर पर श्री राधा अष्टमी का पर्व महामहोत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर संकीर्तन, प्रवचन, नृत्य नाटिका, गीत आदि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद किशोरीजी का पुष्प से अभिषेक कर उनका प्राकट्योत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में पुणे से पधारे श्री राम निताई प्रभुजी ने प्रवचन करते हुए कहा कि जो सबको आकर्षित करे, वह है कृष्ण, और जो कृष्ण को भी आकर्षित करले , वह हैं हमारी श्री राधारानी। इसलिए राधा से प्रेम करने से कृष्ण प्रेम मिलेगा ही। राधारानी सच्ची पुकार लगाने वाले भक्तों के सारे दुख दूर कर देती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को अपनी आध्यात्मिक प्रगति एवं आत्म साक्षात्कार के लिए श्री राधा कृष्ण के दिव्य संबंधों के बारे में जानने का प्रयास और चिंतन जरूर करना चाहिए।राधा अष्टमी पर्व मनाने के लिए भारी बारिश के बाबजूद सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पडी। साथ ही इस्कॉन के भक्तों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुत ही प्रेरक आध्यात्मिक प्रस्तुतियाँ दी गई जिसने भक्तों का मन मोह लिया। हरिनाम संकीर्तन करते हुए साधक भक्तों ने जमकर नृत्य किया। श्री राधारानी का पुष्प से महाअभिषेक करके महाआरती की गई और सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस्कॉन इटावा केंद्र के अध्यक्ष श्री गोविन्द गिरिधारी प्रभु जी ने सभी कार्यक्रमों का संचालन किया। मंदिर के वरिष्ठ भक्तों में विराट रूप वराह प्रभु , शशिमुख गौर प्रभु, मुरारी अर्चन प्रभु, नरेन्द्र सिंह चौहान प्रभु, प्रमोद कुमार गुप्ता प्रभु, विनय प्रभु जी,लाल सिंह प्रभु, चौरसिया प्रभु, जयवीर सिंह भदौरिया प्रभु, अशोक द्विवेदी प्रभुजी, राहुल चौहान, मनोज वाजपेयी प्रभु, प्रशांत प्रभु, भागीरथ प्रभु, हर्षित प्रभु, प्रखर गौड़, अभिषेक प्रभु, हर्ष प्रभु, मनोहर प्रभु, कन्हैया प्रभु, आदि सभी इस्कॉन भक्त सेवा में समर्पित रहे।




