
अमरनाथ रवाना हुआ 18 सदस्यीय प्रथम जत्था
भोले तेरा रूप निराला अमरनाथ में डेरा डाला, जय घोष के साथ रवाना हुआ जत्था अमरनाथ यात्रियों का-ढोल नगाड़ो के साथ -फूल मालाओं से हुआ जगह जगह स्वागत
इटावा बाबा अतर अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के तत्वाधान में अतर सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यी जत्था गोमती एक्सप्रेस से इटावा से दिल्ली और, दिल्ली से दुरान्तो मेल से जम्मू के लिए रवाना हुआ।
इस अवसर पर उन्हें फूल मालाओं से लादकर रवाना किया गया
अमरनाथ रवाना हुए जत्थे ने ढोल नगाड़ों के साथ कटराशमसेर खां से रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया
जत्थे में शामिल अमरनाथ यात्रा पर जाते हुये
युवाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि भोले तेरा रूप निराला अमरनाथ में डेरा डाला, कश्मीर की वादी में भोले शंकर की शादी में आदि नारो से शहर शिवमय हो गया। रेलवे स्टेशन से जत्था जम्मू के लिए रवाना हो गया। जो वहां से बालटाल होते हुये 2 जुलाई को बाबा के दर्शन करेगा। अमरनाथ यात्रियों में बाबा अतर सिंह अजीत यादव प्रिंस यादव मुनीष कुमार शर्मा कमलेश शर्मा अरविंद कुमार यादव ,अमित शर्मा गौरव शर्मा गौरव पाल वैभव शुक्ला राजकुमार शर्मा दीपक शर्मा, तरुण रंजन गुप्ता, कमल जैन शिवम यादव आदि को फूल माला डालकर रवाना करने वालों में प्रमुख रूप से अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के अध्यक्ष ओम रतन कश्यप,विवेक रंजन गुप्ता, देवेन्द्र शर्मा विनीत कुमार राजीव यादव कमलेश वर्मा सहित अन्य लोग प्रमुख से मौजूद रहे । ब्यूरो रिपोर्ट विनीत कुमार इटावा एक्सप्रेस




