
तलाश गुमशुदगी
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है नेहा कश्यप पुत्री संजय कुमार बाथम निवासी राहतपुर अड्डा थाना सिविल लाइन इटावा जो 2/7/2022 को सुबह करीब 8:30 बजे संचेतना कॉलेज इटावा के लिए गई थी जो शाम तक घर वापस ना आने पर घर वालों ने चारों तरफ काफी ढूंढा कोई पता ना लगने पर प्रार्थी संजय बाथम पुत्र जगदीश चंद ने थाना सिविल लाइन इटावा को अपनी सूचना दर्ज कराई पिता ने बताया कि पुत्री का हुलिया इस प्रकार है लंबाई 5 फुट रंग गेहुआ आंख नाक औसत है। मेरी पुत्री नेहा ने काले रंग का सूट व काले रंग की लैगी पैरों में चप्पल पहने हुए हैं। अतः आप सभी लोगों से अनुरोध है मेरी पुत्री के बारे में किसी को कोई सूचना मिलती है तो नीचे दिये गए नंबरों पर सूचित करें जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा
पिता का मोबाइल नंबर 9917786543
थाना सिविल 9454403273
जिला ब्यूरो चीफ इटावा एक्सप्रेस से नन्दकिशोर शाक्य




