अपराधजन जन की बातताजा ख़बरेंदेशप्रशासनब्रेकिंग न्यूज़राज्यलोकल स्टोरीविश्वशिक्षा

विद्यालय का एक वाहन पुलिस ने किया जप्त

ब्यूरो क्राइम रिपोर्ट आशुतोष दुबे इटावा एक्सप्रेस

विद्यालय का एक वाहन पुलिस ने किया जप्त
इटावा में सगे भाइयों ने हड़पे विद्यालय के चार वाहन पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वाहन किया जप्त
विद्यालय के प्रवन्धक ने अपने ही दो सगे भाइयों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में कराया था मुकदमा दर्ज
प्रेमादेवी पब्लिक स्कूल एवम जूनियर हाई स्कूल इटावा की एक बड़ी बस, दो मैजिक, एक बिंगर गायब
इटावा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने बाला प्रेमादेवी पब्लिक स्कूल एवं जूनियर हाई स्कूल पक्काबाग इटावा के चार बाहन प्रवन्धक के सगे भाइयों ने ही गायब कर दिए थे स्कूल में बच्चो को लाने ले जाने के लिए नामजद अभियुक्त ही ड्राइवरी करते थे मौका पाकर उन्होंने अपने भाई की संपत्ति पर ही हाथ साफ कर दिया। इटावा कोतवाली में प्रवन्धक राजीव यादव द्वारा न्यायालय न्यायालय के आदेश पर 17 जनवरी 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था
प्राप्त समाचार के अनुसार राजीव यादव प्रवन्धक श्रीमती प्रेमादेवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति इटावा निवास प्रीत विहार पक्काबाग के द्वारा इटावा न्यायालय में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें शिकायत की गई थी कि अभियुक्तगण आदित्य कुमार उर्फ विपिन, व अम्बरीश चंद्र उर्फ बंटू निवासी प्रीत विहार पक्काबाग मेरे भाई है व दोनों मेरे विद्यालय की गाड़ी चलाते थे। गाड़ी विद्यालय के नाम थी जिसमे दो मैजिक कीमत 2.25 लाख, एक बिंगर कीमत 1.80 लाख, एक बस कीमत 17 लाख रुपये की प्रबंधक राजीव कुमार द्वारा खरीदी गई थी। सभी वाहन विद्यालय के नाम पर थे। और विद्यालय में ही लगे हुए थे। और बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का काम करते थे। वाहनों के नम्बर यूपी 75 एम 0290 मैजिक, यूपी 75 एम 1318 टाटा बिंगर, यूपी 75 एम 1913 टाटा मैजिक, यूपी 75 एटी 2575 बस आयसर कंपनी के थे। इन चारो वाहनों को उक्त दोनों भाई चलाते थे। विपक्षीगण की नियत खराब हो गई और विपक्षी मेरे वाहनों को ले गए और उनका गलत तरीके से संचालन करने लगे। वाहनों को बेईमानी की नियत से अपने पास रख लिया और वाहनों को बिना फिटनेस बीमा के अवैध रूप से संचालित करने लगे जब मेरे द्वारा पुलिस को शिकायत की गई तो अभियुक्तों ने बस, मैजिक व बिंगर चारो गाड़ी गायब कर दी। राजीव यादव ने आरोप लगाया कि उक्त बाहन बापस मांगने पर उक्त दोनों ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। राजीव यादव के शिकायती पत्र की पैरवी अधिवक्ता विक्रम यादव द्वारा की गई बहस व साक्ष्यों के आधार पर उक्त न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों नामजदों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 16/22 धारा 406, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज है इसी क्रम में आज 7 जुलाई 2022 को एक टाटा मैजिक UP 75M0290 को जप्त कर पुलिस हिरासत में है

जल्द ही आगे की कार्यवाही को करते हुए अन्य वाहनों को पता लगाकर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button