बिना अनुमति के नहीं हो सकेगा किसी भी सम्प्रदाय का धार्मिक आयोजन
इटावा कोतवाली में सभी धर्मों के प्रमुख लोगों के बीच में बैठक आयोजित हुई

बिना अनुमति के नहीं हो सकेगा किसी भी सम्प्रदाय का धार्मिक आयोजन इटावा कोतवाली में सभी धर्मों के प्रमुख लोगों के बीच में बैठक आयोजित हुई
शांति समिति की बैठक में सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरु हुये शामिल 
इटावा प्रदेश सरकार के द्रारा दिये गये धार्मिक त्यौहारों के अनुपालन में सोमवार को थाना कोतवाली में धर्मगुरुओं एवं शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने करते हुये प्रदेश सरकार द्रारा दिये गये निर्देश को पढ़ कर सुनाया और धर्मगुरुओं से उसका अनुपालन कराने हेतु राय मांगी। विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने कहा अक्षय तृतीया, ईद उल फितर एवं परशुराम जयंती एक ही दिन हो सकती है इसलिये बाजार में पुलिस व्यवस्था बड़ाई जाये। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा पारम्परिक त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से आपसी भाई चारे के साथ मनाया जाये साथ ही मिडवे पार्किग की व्यवस्था को समाप्त किया जाये जिससे त्योहारों पर बाजार में जाम न लगे। नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा सभी धर्मों के आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिये हम सभी पूर्व की भांति प्रशासन का सहयोग करेंगे। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा शासन के निर्देशों का पालन करने के लिये सभी धर्मगुरुओं एवं व्यापारी नेताओ का सहयोग आवश्यक है। अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई भी सम्प्रदाय के लोग कोई भी आयोजन न करे परम्परागत आयोजन के लिये भी प्रशानिक अनुमति लेना आवश्यक है साथ ही नये आयोजन करने के लिये सम्बंधित मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना कोई भी आयोजन नहीं किया जाये। बैठक में कालीबाड़ी के महंत शिवानन्द महाराज, कालीवाहन के महन्त पुष्पेंद्र गिरी, हाफिज मोहम्मद अहमद, अनवारुल हसन जैदी, जाहिद रजा, शावेज नकवी, व्यापार मण्डल के हाजी निजाम कुरैशी, कामिल कुरैशी, पावेन्द्र शर्मा, रजत जैन, अब्दुल अंसारी, शहंशाह वारिसी, रफत अली, हनी वारिसी, गुरुद्वारा कमेटी के तरन पाल सिंह, रामलीला कमेटी के पप्पन दुबे,
बैठक के बाद जिलाधिकारी एवं एसएसपी,सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, प्रभारी कोतवाली रविंद्र सिंह निषाद आदि ने पैदल बाजार एवं धर्मस्थल का निरीक्षण किया।
ब्यूरो रिपोर्ट राजीव यादव संपादक इटावा एक्सप्रेस




