
ब्रेकिंग न्यूज़
ट्रांसफार्मर के पास रखे कूड़ेदान में लगी आग 
कस्बा इकदिल में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली जोकि नीचे रखें के कूड़ादान में ट्रांसफॉमर् से निकली चिंगारी गिरने से नीचे रखे कूड़ेदान में जा गिरी जिससे कूड़ादान में पड़े सूके कूड़े में आग लग गई आग लगने की जानकारी मिलते ही
बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया अब देखने बाली बात यह है कि इसमें गलती किसकी है सफाई कर्मचारी आए दिन कूड़ादान ट्रांसफार्मर के पास में ही रखते हैं सफाई कर्मचारी की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा,
आग की घटना नगर पंचायत इकदिल चेयरमैन डॉक्टर सौरभ दीक्षित की गली के ठीक सामने की है
रिपोर्ट ऋषि कांत इटावा एक्सप्रेस इकदिल इटावा




