अतिक्रमणकारियों को ई ओ ने दी चेतावनी
इटावा एक्सप्रेस राष्ट्रीय हिंदी समाचार संपादक राजीव यादव

अतिक्रमणकारियों को ई ओ ने दी चेतावनी,
रिपोर्ट- संजय राय इटावा एक्सप्रेस बलिया, चितबडागाव( बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के मुख्य बाजार होते हुए स्टेट बैंक गुदरी बाजार व कस्बों में जाने वाली सड़क की पटरियों व नालियों का पुरी तरह से दुकानदारों द्वारा कब्जा कर लिए जाने से हमेशा जाम लगा रहता है। जिससे निजात पाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने नगर प्रशासन से अनेकों बार गुहार लगाई थी। रविवार अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ नगर में प्रवेश करने वाली सड़क को पी सी ओ तिराहे से लेकर अंतिम छोर तक अतिक्रमण हटाने को निर्देश दिया और यह निर्धारित किया गया कि पी सी ओ तिराहे से रेलवे क्रासिंग तक पीच सहित 27 फीट व रेलवे क्रासिंग से आगे 22 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसके लिए रविवार को अधिशासी अधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया कि 3 दिनों में वे अपना अतिक्रमण हटा लें, ध्वनि प्रसारण यंत्र के द्वारा हुए प्रसार से दुकानदारों में खलबली मची है। वहीं जाम से मुक्ति पाने की खुशी में लोग खुशी से झूम उठे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट इटावा एक्सप्रेस बलिया जिला संवाददाता संजय राय




