
दिनांक 11-12-2024 को पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में थाना दक्षिण नालबन्द पुलिस चौकी का सौन्दर्यकरण कराकर लोकार्पण किया गया
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक दक्षिण व अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
फिजियोथेरेपी सेन्टर उद्घाटन
पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन फिरोजाबाद में अत्याधुनिक नवनिर्मित फिजियोथेरेपी सेन्टर का फीटा काटकर उद्घाटन किया गया है । फिजियोथेरेपी सेन्टर 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुलिस कर्मियों के जोड़ो के दर्द की शिकायत की सुविधा के लिए एवं उनके परिवारीजनों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। पुलिस कर्मियों, उनके परिवारों व पुलिस के खिलाडियों की सुविधा के लिए खोला गया फिजियोथेरेपी सेन्टर । फिजियोथेरेपी सेन्टर में आधुनिक थेरेपी मशीनों स्थापित की गयी है ।रिजर्व पुलिस लाइन फिरोजाबाद बडा खाना आयोजन पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा जिलाधिकारी फिरोजाबाद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन फिरोजाबाद में बडे भोज का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण समस्त क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे । पुलिस लाइन में बड़ा खाना आयोजन, पुलिस विभाग की एक परंपरा है । इस परंपरा के तहत, पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर भोजन किया । इस परंपरा का मकसद यह बताना है कि पुलिस विभाग में हर पुलिसकर्मी का काम समान रूप से महत्वपूर्ण होता है ।




