प्रशासनराज्यलोकल स्टोरी

ससुराल से मायके की कह के गई पत्नी दो बच्चों सहित गुम

तलाश गुमशुदा

तलाश गुमशुदा

ससुराल से मायके की बोल के गई पत्नी व दो बच्चों सहित गुम

पति श्यामबरन पुत्र शोभाराम निवासी नगला गहलोत सितौरा थाना इकदिल जनपद इटावा ने गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पत्नी बंदना उम्र 25 वर्ष पुत्र उम्र 5 वर्ष पुत्री आराध्या उम्र 2 वर्ष दोनों बच्चे को अपने साथ लेकर अपने पिता माताप्रसाद निवासी भिंड मायके की कहकर घर से निकली थी दिनांक 27 फरवरी 2022 को समय करीब 11 बजे अपने घर से गई थी लेकिन मेरी पत्नी अपने पिता के घर भिंड नहीं पहुंची पति श्यामबरन ने बताया कि मैंने अपने सगे संबंधी व रिश्तेदारी में खोजबीन कर पता लगाया पर अभी तक मेरी पत्नी और दोनों बच्चों का पता नहीं लग सका पत्नी बंदना का हुलिया कद करीब 5 फुट इकहरा बदन रंग गोरा चेहरा लंबा पेट में काला दाग दाहिने पैर की उंगली गोल कटे का निशान है लाल रंग की साड़ी व गुलाबी रंग का ब्लाउज पैरों में सैंडल पहने हुए हैं पुत्र आर्यन उम्र 5 वर्ष लंबाई करीब ढाहाई फुट रंग गोरा जींस पैंट नीले रंग का स्वेटर कपड़े के नीले रंग के जूते पहने है पुत्री आराध्या उम्र 2 वर्ष कद करीब डेढ़ फुट रंग गोरा है नीले रंग का स्वेटर व लाल नीले जूते पहने हुए हैं काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक पता नहीं चला है पति के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना इकदिल में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई इस संबंध में थाना इकदिल जरिए आर टी सेट प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया गुमशुदगी की जांच उप निरीक्षक राजेश कुमार को दी गई पति श्याम बरन ने बताया कि गुमशुदा की तलाश कर पुलिस के हवाले करने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा

नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना दें

पति श्यामबरन मोबाइल नंबर 766892 8736
थाना इकदिल मोबाइल नंबर 9454403274

Related Articles

Back to top button