आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकिल चालक को नींद आने से मोटरसाइकिल फिसली एक की मौत एक गंभीर घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकिल चालक को नींद आने से मोटरसाइकिल फिसली एक की मौत एक गंभीर घायल


आज दिनांक 19/4/ 2022 को सुबह 6 बजे घटनास्थल -किलोमीटर संख्या 133 + 200 KM गोल चक्कर के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक मोटरसाइकिल नंबर DL 8A-AT 8203अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार1-सूरज उर्फ सिद्धार्थ कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी दिवलापुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 25 वर्ष 2- जितेंद्र कुमार पुत्र हरीराम निवासी दिवलापुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर उम्र 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों व्यक्ति बाइक से दिल्ली से सुल्तानपुर जा रहे थे नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई है घायलों को तत्काल चौकी प्रभारी कुदरेल श्री देवचंद यादव द्वारा एंबुलेंस के सहयोग से पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है गंगादास गौतम थानाध्यक्ष थाना उसराहा जनपद इटावा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरज कुमार उर्फ सिद्धार्थ कुमार उपरोक्त की मृत्यु हो गई है परिवार जनों को सूचना दे दी गई है पंचायत नामा की कार्यवाही कराई जा रही है
ब्यूरो रिपोर्ट विनोद कुमार इटावा एक्सप्रेस जनपद इटावा




