जन जन की बातदुर्घटनाप्रशासन
नाबालिक रिक्शा चालकों की वजह से यात्रियों की जान खतरे में

नाबालिक रिक्शा चालकों की वजह से यात्रियों की जान खतरे में रसूलाबाद कानपुर देहात
नाबालिक रिक्शा चालक रोड पर यात्रियों को लेकर फर्राटे भर रहे है जिससे सवारियों की जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर हैं इन रिक्शा चालकों की वजह से रोड पर जाम लगता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती है प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है अगर शासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है ये नाबालिक रिक्शा चालक




