दुर्घटना

फांसी पर झूला विवाहित प्रेमी, चीख पुकार से मचा हड़कंप प्रेमिका गिरफ्तार

विष्णु राठौर इटावा एक्सप्रेस

फांसी पर झूला विवाहित प्रेमी, चीख पुकार से मचा हड़कंप प्रेमिका गिरफ्तार इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजगंज में एक विवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त युवक की पत्नी और दोनों बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे।जानकारी के अनुसार, राजगंज निवासी शिवम शर्मा 27 वर्ष देर शाम अपने घर में अकेला था। इसी दौरान उसकी प्रेमिका घर में आ धमकी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके कुछ देर बाद प्रेमिका ने घर के अंदर जाकर देखा तो शिवम फांसी के फंदे पर झूल रहा था।प्रेमिका के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए,उन्होंने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो शिवम शर्मा का शव फांसी के फंदे पर झूल था था। घटना की खबर से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इस बात की सूचना मृतक की पत्नी को दी,जो किसी निजी कार्य से अपने दोनों बेटों के साथ घर से बाहर गई हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंची और अपने पति का शव देखकर रोने बिलखने लगी सूचना पर भरथना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर कब्जे में लेकर,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से मृतक की प्रेमिका को तत्काल हिरासत में लिया।
जिसके बाद मृतक की पत्नी शालू शर्मा के प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रेमिका पूनम गुप्ता के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू करदी है।

Related Articles

Back to top button