प्रशासन

कंबाइन मशीन के कार्य करते समय उसमें चिंगारी उठने से भूसे में लगी आग

etawah express

कंबाइन मशीन के कार्य करते समय उसमें चिंगारी उठने से भूसे में लगी आग


आज दिनांक 19 /4/ 2022 को दोपहर के समय ग्राम कुरखा क्षेत्र अंतर्गत कंबाइन मशीन के कार्य करते समय उसमें चिंगारी उठने से भूसे में आग लग गई भूसे से खेत की फ़सल में भी आग लग गई, जिससे दिनेश चंद, कैलाश चंद्र, नरेश चंद्र ,कृष्णकांत पुत्रगण गिरवर सिंह निवासी बैदपुरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा एवं बलवीर सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी बेगमपुर थाना जनपद की करीब 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी आग लगने से उपरोक्त किसानों का काफी नुकसान हुआ है सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर उपजिलाधिकारी महोदय एवं गंगा दास गौतम
थानाध्यक्ष थाना ऊसराहार जनपद इटावा द्वारा पहुंचकर गांव वालों के सहयोग एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है आग पूरी तरह बुझा दी गई है

REPORT – ETAWAH EXPRESS VINEET KUMAR 

Related Articles

Back to top button