
शहर में शीघ्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा- जिलाधिकारी श्रुति सिंह 
शांति समिति की बैठक में थाना कोतवाली में जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की वार्ता 
इटावा थाना कोतवाली शहर इटावा में शांति समिति की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जनपद की गंगा जमुनी संस्कृति की पुरानी परम्परा कायम रखने के लिये गुरुवार की शाम को जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्रारा शहर के धर्मगुरुओं एवं व्यापारी नेताओ के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने का आव्हान किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा शहर में अति शीघ्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा जिसमें जो व्यापारी सड़क पर सामान लगाकर अपनी दुकाने लगाए हैं उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने वार्ता करते हुए कहा शहर में व्यापारियों को दो पहिया वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए और पथ विक्रेताओं को उचित स्थान मुहैया कराया जाए एवं चार पहिया ठेला वाले छोटे छोटे व्यापारियों को एक उचित स्थान निर्धारित करके दिया जाए

जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूर्व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक अवश्य की जाए जिससे सरकार की एवं प्रशासन की जानकारी व्यापारियों को दी जा सके 
जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने व्यापारियों की अपील की है कोई भी व्यापारी सड़क पर अपना सामान ना लगाएं अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई से बचें और शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना सहयोग करें सड़क पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारी का व्यापार मंडल नहीं करेगा कोई सहयोग इस दौरान अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला उपाध्यक्ष लल्लू बार्शी जिला मंत्री अहमद जिला संरक्षक कोमल सिंह आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे। ब्यूरो रिपोर्ट विनीत कुमार एक्सप्रेस




