ताजा ख़बरेंदुर्घटनाप्रशासनब्रेकिंग न्यूज़
सराय एसर के रहने बाले एक व्यक्ति ने नहर में लगाई छलाग परिजनों ने जताई आशंका
इटावा एक्सप्रेस रजनीश कुमार

सराय एसर के रहने बाले एक व्यक्ति ने सागर होटल के पास नहर में लगाई छलाग
सराय ऐसर के रहने बाले एक व्यक्ति अजय कुमार जिनकी उम्र 45 बर्ष 25अगस्त की शाम घर से लापता हो गए रात्रि को घर न लौटने पर परिवारीजनों ने ढूंढना शुरू किया रात्रि भर तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लग सका सुबह सागर होटल के पास नहर के पुल से निचली साइड नहर के किनारे उनकी पैर की चप्पल रखी हुई मिली इसके बाद सभी को शक हुआ और उनकी नहर में कूदने की आशंका जताई लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका इटावा पुलिस मौके पर पहुंची जसवंत नगर से तहसीलदार नहर की पुल पर मौके पर पहुंचे लेकिन अजय कुमार का अभी तक कोई पता नहीं चल सका तलाश जारी है….
अजय कुमार के पुत्र सुमित कुमार का कहना है मानसिक तनाव बीमारी के चलते घटना को अंजाम दिया गया




