अपराधप्रशासन

थाना मारहरा पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में 4 नफर अभियुक्त के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही 

इटावा एक्सप्रेस एटा जिला संवाददाता विकास भारतीय

थाना मारहरा पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में 4 नफर अभियुक्त के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही सराहनीय कार्य थाना मारहरा जनपद एटा  निरोधात्मक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी 08.06.2023 थाना मारहरा एटा थाना मारहरा पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में 04 नफर अभियुक्त के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी । एटा.थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से 1.रमेश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम पचपेडा थाना मारहरा एटा को उनके जुर्म अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी से अवगत कराते हुये समय करीब 12.30 बजे तथा अभियुक्तगण 1. ओमवीर पुत्र सुनहरी लाल 2. सुरेश पुत्र पप्पू सिंह 3.साहब सिंह पुत्र केवल बोहरे निवासीगण ग्राम खकरई थाना मारहरा एटा को उनके जुर्म अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी से अवगत कराते हुये समय करीब 12.50 बजे धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है नाम पता अभियुक्त 1. ओमवीर पुत्र सुनहरी लाल 2. सुरेश पुत्र पप्पू सिंह 3.साहब सिंह पुत्र केवल बोहरे निवासीगण ग्राम खकरई थाना मारहरा एटा व 4. रमेश पुत्र रामस्वरूप उम्र करीब 28 बर्ष निवासी ग्राम पचपेडा थाना मारहरा एटा गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-

1. उप निरीक्षक अनिल यादव

2. हेड कांस्टेबल 57 उपेन्द्र कुमार

3. हेड कांस्टेबल 46 प्रदीप कुमार

4. कांस्टेबल 54 अंकित कुमार

5. कॉन्स्टेबल 1388 बिजेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button