
शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता इटावा एक्सप्रेस पवन सिंह
बेसिक शिक्षा परिषद इटावा के तत्वावधान में आयोजित शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन जसवंतनगर एवं महेवा के मध्य राजकीय इंटर कॉलेज इटावा के मैदान में वरिष्ठ खिलाड़ी अरशद हुसैन जी गरिमामयी उपस्थिति में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ प्रातः 8 बजे हुआ। जसवंतनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 3 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 16 ओवर पर 151 रन बनाए जिसमे सलमान ने 60 रन का योगदान दिया सूर्यप्रकाश ने 15 बनाए रवि यादव ने 37 रन बनाए जितेंद्र यादव ने 8 रनों का योगदान दिया। जवाब में महेवा टीम निर्धारित 16 ओवर में 11 1 रन बना सकी जिसमें रविशंकर व प्रदीप, लाल सिंह व आशुतोष ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच सलमान रहे। अंपायर की भूमिका अर्पित यादव व संचित यादव ने निभाई स्कोरर राहुल वर्मा रहे। कल प्रातः 7 बजे से चकरनगर व भरथना के मध्य मैच खेला जायेगा। टूर्नामेंट में गौरव पाठक,राजेश जादौन योगेन्द्र चौधरी दीपक बघेल रईश अहमद जयकरन आदि ने सहयोग किया।




