जन जन की बातताजा ख़बरेंप्रशासनराज्यलोकल स्टोरीविश्वशिक्षा

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भाजपा नेत्री सोनिया सिंह चक एवं सीमा यादव आंगनवाड़ी के सहयोग से आयोजित किया गया

इटावा एक्सप्रेस राजीव यादव

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम भाजपा नेताओं द्वारा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम विजयनगर की आंगनबाड़ी केंद्र में भाजपा नेत्री सोनिया सिंह चक एवं सीमा यादव आंगनवाड़ी के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री सोनिया सिंह चक द्वारा पुष्टाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री सोनिया सिंह चक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के गरीब युवा किसान की सरकार है। जिसमें बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने की काम कर रही है। इसी क्रम में आज गर्भवती महिलाओं को यह पोषाहार वितरित किया जा रहा है ताकि वह पूर्णता स्वस्थ रहकर एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकें। उन्होंने सपना पत्नी महेश बाबू सोनी पत्नी योगेश अर्चना पत्नी कन्हैया सोनम पत्नी सौरभ की गोद भराई की रसम निभाई। सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओं को रोली से तिलक कर एक टोकरी में गाजर,मूली, पालक, फल आदि सामग्री भेंट की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अंजू राठौर आंगनवाड़ी सीमा यादव के साथ सहायका भी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button