धर्मप्रशासनब्रेकिंग न्यूज़राज्यलोकल स्टोरीशिक्षा

संत निरंकारी मिशन सत्संग भवन रामलीला रोड इटावा के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

इटावा एक्सप्रेस खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9219240048

संत निरंकारी मिशन सत्संग भवन रामलीला रोड इटावा के द्वारा आज दिनांक 10 जुलाई को रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

रक्तदान शिविर का शुभारंभ जोनल इंचार्ज बहन कांता माता जी के द्वारा किया गया

रक्तदान करने वाले महात्माओं को माताजी ने आशीर्वाद दिया

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था कि रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं रक्तदान शिविर आयोजक ने बताया कि काफी बरसो से रक्तदान शिविर का आयोजन होता हुआ आया है

इसीक्रम में 24 अप्रैल से मानव एकता दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन जगह जगह किया जा रहा है इस वर्ष भी इटावा संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है रक्तदान शिविर में लगभग डेढ़ सौ महात्माओं ने पहुंच कर रक्तदान किया  रक्तदान करने वाले महात्माओं को दूध बिस्कुट फल वितरित किए गए इसी बीच बहन कांता माताजी की हुजूरी में सत्संग का भी आयोजन हुआ रक्तदान शिविर में मौजूद रहे जिला संयोजक सुरेश इमलानी, बहन प्रिया जी, सेवादल शिक्षक अर्जुन जी सहायक शिक्षक अजय श्रीवास्तव जी सैफई टीम डॉक्टर आदित्य शिवहरे, राजेंद्र मिश्रा, जयप्रकाश, प्रिया, प्रेमलाल राकेश मीना एवं इटावा जिला अस्पताल की डॉक्टर टीम रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार, हरि किशन यादव चिकित्सा अधिकारी, संजीव प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, फूल सिंह, सुधीर कुमार, रजनी ,गीता सक्सेना, अनिल चतुर्वेदी, नरेंद्र गोस्वामी, दिलीप सिंह, शैलेंद्र, राघवेंद्र सिंह सर्वेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे ,  वीडियो की अन्य खबरों को देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अभी फ्री में डाउनलोड करें etawah express  इटावा एक्सप्रेस अजय कुमार की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button