ब्रेकिंग न्यूज़
रोडवेज बस के डीजल टैंक जमीन पर रगड़ने से लगी अचानक आग
ब्रेकिंग न्यूज़ इटावा एक्सप्रेस

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद थाना उत्तर के कोटला चुंगी ओवर ब्रिज पर रोडवेज बस के डीजल टैंक जमीन पर रगड़ने से लगी अचानक आग,
आग की लपटें इतनी भयानक आसपास के इलाके में मची भगदड़ रोडवेज बस में 44 सवारियां ड्राइवर कंडक्टर ने बस से कूदकर बचाई अपनी अपनी जान, बस चालक द्वारा आग लगने की सूचना देने के आधा घंटे विलंब से पहुंची फायर ब्रिगेड, रोडवेज बस के फायर उपकरण नहीं थे चालू बस ड्राइवर
धुआं के गुब्बार देखकर शहर में फैली खबर आग को देखने वालों की भारी भीड़ मौके पर लगी
आगरा से बेवर जा रही थी बेवर डिपो की रोडवेज बस बस पूरी तरह जलकर हुई राख,
ब्यूरो रिपोर्ट गौरव शर्मा इटावा एक्सप्रेस जनपद फिरोजाबाद




